राहुल गांधी को हाईकोर्ट से राहत : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कथित रूप से टिप्पणी मामले में मिली राहत 16 मई तक रहेगी बरकरार

Edited By:  |
Reported By:
rahul gandhi ko highcourt se rahat rahul gandhi ko highcourt se rahat

रांची : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित रूप से टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से मिली राहत मंगलवार यानी 16 मई तक बरकरार रहेगी. आज झारखंड हाईकोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई हुई.


याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने इस मामले में अंतिम सुनवाई के लिए मंगलवार की तिथि निर्धारित की है.

बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान राहुल गांधी को हाईकोर्ट के द्वारा राहत दी गई थी.झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अम्बुजनाथ की अदालत में राहुल गांधी की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश और अधिवक्ता दीपांकर राय ने पक्ष रखा. वहीं इस मामले के याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विनोद साहू ने पक्ष रखा.

इससे पहले हाईकोर्ट ने रांची सिविल कोर्ट द्वारा जारी नोटिस पर रोक लगा चुका है. यह मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर एक चुनावी रैली में कथित रूप से टिप्पणी करने से जुड़ा हुआ है.


Copy