BREAKING : 'शेयर बाजार में हुआ बहुत बड़ा घोटाला', राहुल गांधी ने PM मोदी को घेरा, JPC जांच की कर दी मांग

Edited By:  |
 Rahul Gandhi cornered Prime Minister over stock market scam  Rahul Gandhi cornered Prime Minister over stock market scam

NEWS DESK :देश में एकतरफ नयी सरकार के गठन की कवायद तेज है तो दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शेयर बाजार में हुए बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत पूरी बीजेपी सरकार को घेरा है।

'शेयर बाजार में हुआ बहुत बड़ा घोटाला'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शेयर बाजार में इलेक्शन रिजल्ट डे पर आयी सुनामी को लेकर अटैक किया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हिंदुस्तान के स्टॉक मार्केट की हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कैम है। उन्होंने इस मामले में JPC की मांग की है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि "पहली बार हमने यह नोट किया कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री ने शेयर बाजार पर टिप्पणी दी। प्रधानमंत्री ने दो-चार बार कहा कि शेयर बाजार तेजी से बढ़ने जा रहा है। उनके संदेश को वित्त मंत्री और गृह मंत्री ने भी आगे बढ़ाया। अमित शाह कहते हैं कि 4 जून से पहले लोग शेयर खरीदें। प्रधानमंत्री ने भी यही कहा और 28 मई को फिर से दोहराया।"

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह और निर्मला सीतारमण को पहले से ही अनुमान था कि इस बार उन्हें 220 के आसपास सीटें मिल रही हैं लेकिन फेक एग्जिट पोलों के जरिए लोगों में झूठ फैलाया गया। इसके बाद Exit Poll के अनुमानों के तुरंत बाद शेयर बाजार ने ऐसी छलांग लगाई कि सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए लेकिन अगले ही दिन 4 जून को खटाक से शेयर मार्केट गिर गया और खटाक से रसातल में चला गया और करीब 30 लाख करोड़ का नुकसान हो गया। इसमें से अधिकतर नुकसान छोटे निवेशकों यानी रिटेल निवेशकों को हुआ है।"

उन्होंने आगे कहा, "हम इस मामले (शेयर बाजार के) में JPC जांच चाहते हैं।" राहुल गांधी ने कहा कि "इसमें BJP के सबसे बड़े नेताओं ने कहा है और रिटेल इनवेस्टर को मैसेज दिया है। उनके पास जानकारी थी कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने वाला है। वे जानते थे कि 3-4 जून को क्या होने वाला है। 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और हजारों-लाखों करोड़ रुपये का चुने हुए लोगों को फायदा हुआ है।

राहुल गांधी ने पूछे 3 सवाल :

1.PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश की जनता को बाजार में निवेश करने की सलाह क्यों दी?

2.प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने दोनों इंटरव्यू अडानी के उन चैनल्स को दिए, जिनके ऊपर SEBI की जांच जारी है। ऐसे में उन चैनल्स का क्या रोल है?

3. BJP, फेक Exit Poll वालों और विदेशी निवेशकों के बीच क्या रिश्ता है?