BIHAR POLITICS : अशोक स्तंभ हमला पर सम्राट ने कहा- अशोक स्तंभ पर हमला देशद्रोह है

Edited By:  |
On the attack on Ashoka Pillar, the emperor said- Attack on Ashoka Pillar is treason On the attack on Ashoka Pillar, the emperor said- Attack on Ashoka Pillar is treason

पटना:-जम्मू-कश्मीर में अशोक स्तंभ पर हमला किए जाने मामले को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा सामान्य घटना बताया जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह राष्ट्र के खिलाफ है यह देशद्रोह का मामला है उन्होंने कहा कि कश्मीर के राज्यपाल से कार्रवाई की मांग की गई है और इस पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिस तरीके का बयान राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस के द्वारा दिया गया अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है चिंता का विषय है। सभी लोगों को भारत के सभ्यता संस्कृति राष्ट्रीय प्रतीक के साथ जो लोग भी विरोध में है उनके खिलाफ राष्ट्र विरोधी कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। तारिक अनवर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गोद पर जाने पर कहा कि कांग्रेस गोद में ही रहती है अभी एक बच्चा घुमा है राहुल गांधी पर बड़ा तंज करते हुए कहा कि घुमा और उसके बाद मलेशिया चला गया।

महागठबंधन राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा मां बहन योजना फॉर्म भर जाने पर कहा कि लोगों के द्वारा भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो लोग कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी फॉर्म भरने का अधिकार आपको किसने दिया। पुलिस अपना काम करेगी कानून अपना काम करेगा। जो लोग आपराधिक कार्य करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में गुंडागर्दी और अपराध को बढ़ावा दिया है। तेजस्वी से बड़ा सभा दिखाओ कब घोषणा पत्र किया। भारत बचेगा का अभी बिहार बचेगा बिहार की अखंडता बचेगी तभी बिहार बचेगा भारत का प्रतीक बचेगा तभी बिहार बचेगा।

प्रधानमंत्री की मां को गाली दिए जाने पर आज तक कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी ।इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लालू यादव से मिलने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पंजीकृत अपराधी है और उनके वहां जाना लोकतंत्र शर्मसार करने वाला है। लालू प्रसाद यादव को अगर अवार्ड मिल सकता है तो चोरी का अवार्ड मिल सकता है जनता के चीजों को चुराने का अवार्ड। तेजस्वी यादव बच्चा है बच्चा को खिलौना दिया जाता है। उनको खुश रहने दीजिए कोई अपने आप को मुख्यमंत्री घोषित कर दे करने दीजिए. सीट बंटवारे पर कहा कि चुनाव की घोषणा होने दिए सब कुछ सामने आ जाएगा