BREAKING NEWS : नेपाल में फेसबुक, व्हाट्सएप सहित 26 सोशल मीडिया साइट पर लगा बैन, विरोध में युवा उतरे सड़कों पर

Edited By:  |
Nepal bans 26 social media sites including Facebook and WhatsApp; youth take to the streets in protest Nepal bans 26 social media sites including Facebook and WhatsApp; youth take to the streets in protest

रक्सौल:-नेपाल में ओली सरकार के खिलाफ आज से शुरू हुआ जेन जी रिवोल्यूशन। नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के मामले ने बवाल मचा दिया है। नेपाल में काठमांडू के विभिन्न शहरों में प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ जेन जी रिवोल्यूशन शुरू हुआ है। देश की नई युवा पीढ़ी के द्वारा सरकार के द्वारा सोशल मीडिया बैन किए जाने से लेकर भ्रष्टाचार तक के खिलाफ आज से प्रदर्शन शुरू किया गया है।


इस प्रदर्शन में हजारों युवा सड़क पर यात्रा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। इनके प्रदर्शन केदौरान सरकार ने घंटों तक फोन और इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी थी। सोशल मीडिया पर बैन लगाने के बावजूद युवाओं ने कुछ सोशल मीडिया को ही अपना जरिए बना कर आज प्रदर्शन के लिए आह्वान किया था।नेपाल सरकार के द्वारा फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, यूट्यूब जैसे 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने से नाराज युवाओं ने 8 सितंबर से जेन जी रिवोल्यूशन के नाम से प्रदर्शन शुरू किया है।

रक्सौल से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट