बाढ़ पीड़ितों का फूटा गुस्सा : आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच घंटे तक एन एच किया जाम

Edited By:  |
Angry villagers blocked NH for five hours Angry villagers blocked NH for five hours

भागलपुर:-बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि एवं अन्य राहत सामग्री नहीं मिलने पर सोमवार को भागलपुर जिला के सुल्तानगंज प्रखंड के गनगनियाँ पंचायत के वार्ड संख्या चार के बाढ़पीड़तों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने भागलपुर मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग एन एच 80 को जाम कर दिया.


बताया गया कि वार्ड संख्या 4 सहित कई वार्ड के बाढ़पीड़तों को अब तक जीआर राशि का भुगतान नहीं किया गया है. साथ ही बाढ़ राहत सामग्री का विवरण नहीं किया गया है. सोमवार को बाढ़ पीड़ित आक्रोशित हो गया. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि हम लोग एक माह से बाढ़ के पानी में फंसे हुये हैं. जो लोग बाढ़ से प्रभावित नहीं है. उसको राशि दिया गया. जबकि सैकड़ों प्रभावित परिवार को राशि नहीं मिला है. हम लोगों को अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया है. कई बाढ़ पीड़ितों ने आरोप लगाया कि स्थानीय वार्ड सदस्य जीआर राशि दिलाने के नाम पर दो से तीन हजार की वसूली किया गया है.


पूरे मामले की जानकारी जब सीओ रवि कुमार को दिया गया. सीओ ने कोई संज्ञान नहीं लिया. सहायता राशि से वंचित परिवारों ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के साथ अन्याय किया जा रहा है. सोमवार को सुबह से ही लोग आक्रोशित होकर एन एच 80 को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आक्रोश देखकर कोई भी पुलिस पदाधिकारी चार घंटा तक मौके नहीं पहुंचे थे.

करीब 11 बजे थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सीओ रवि कुमार भारी दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. बाढ़पीड़तों ने अपनी समस्या से सीओ को अवगत कराते हुए कहा कि हमलोगों को कोई सहायता राशि नही मिला है. कुछ लोगों का नाम सूची में नहीं है. सीओ ने जीआर राशि से वंचित परिवारों का सूची तैयार कर मांगा.जिसके बाद राशि दिये जाने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम हटाया.

भागलपुर से डबलू कुमार की रिपोर्ट