सहरसा में बाइक और पिकअप की टक्कर : तीन युवक गंभीर रूप से घायल एक की हालत गंभीर

Edited By:  |
Three youths were seriously injured, one is in critical condition Three youths were seriously injured, one is in critical condition

सहरसा:-सहरसा जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र में रविवार को देर शाम हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मदनपुर चौक के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक पिकअप वाहन से टकरा गए, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान वार्ड नंबर10 निवास अफ़सोस सादा, विकास कुमार सादा और प्रभु सादा के रूप में की गई है। हादसे में प्रभु सादा का पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि अन्य दोनों को भी गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों युवक शादी का फूल लेने के लिए बाजार जा रहे था। तभी यह हादसा हुआ ।


टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बलवाहाट थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई है और बेहतर इलाज के लिए विशेष देखभाल की जा रही है। पुलिस ने पिकअप वाहन और चालक को अपने हिरासत में लिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर भारी भीड़ जमा लगाकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सहरसा से शशि मिश्रा की रिपोर्ट