BIHAR NEWS : एम ए की छात्रा की गला रेत कर हत्या से इलाके में सनसनी


सीतामढ़ी-जिले में हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है,बीती देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एम ए की छात्रा की हत्या दबिया से गला रेत कर कर दी गई। घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा पंचायत के बाबू नरहा गांव की है। मृतिका की पहचान रौशन मिश्रा की भांजी प्रिया कुमारी के रूप में हुई है।
मृतिका के एक मौसेरे भाई आदित्य कुमार की हत्या17 जुलाई को घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर कर दी गई थी। उस मामले में मृतिका ही चश्मदीद गवाह थी। गौरतलब बात तो यह है कि आदित्य हत्याकांड का अब तक न तो उद्भेदन हो पाया है और ना ही कोई आरोपी गिरफ्तार ही हो पाया है।ग्रामीणों में इस दोनों हत्या मामले में काफी आक्रोश व्याप्त है। मृतिका अपनी माता के साथ अपने मामा के घर पर रह कर पढ़ाई करता थी। साथ ही उसकी मौसी भीअपने भाई के घर पर ही रहती है। यह लोगों के द्वारा साक्ष्य मिटाने के ख्याल से प्रिया की भी हत्या कर दी गई है। बाजपट्टी पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।