Bihar News : पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई मामलों में सरगर्मी से थी तलाश
PURNIA : पूर्णिया में क्राइम के ग्राफ में इजाफा हुआ है। लूट और हत्या आम बात सी हो गयी है। वहीं, पुलिस के लिए संतोषजनक बात ये है कि अपराधी घटना के बाद गिरफ्तार भी हो रहे हैं। पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बाइक लूटपाट के दौरान एक मौलवी शिक्षक को गोली मार दी गई थी, इसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की खोजबीन में जुट गयी थी।
वहीं, पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरानी मस्जिद वार्ड नं0-26 थाना सहायक खजांची में किराये के मकान में कुछ संदिग्ध व्यक्ति रह रहे हैं और सूचना है कि मो. मुश्ताक, पिता - मो. लइक पता -एनामहल गुलाबबाग, थाना सदर जिला पूर्णिया का रहने वाला है।
वहीं, दूसरा अपराधी जिसका नाम सुमन मण्डल उर्फ तारु मण्डल पिता -गोपाल मण्डल पता - अब्दुल्लाह नगर थाना सदर जिला पूर्णियां का निवासी है। जब पुलिस द्वारा छापेमारी की गई तो अपराधियों के कमरे से स्मैक के साथ-साथ हथियार बरामद किया गया।
सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों का काफी पुराना इतिहास है। कई अंतर्राज्यीय गिरोह के साथ यह काम कर चुका हैं। कई कांडों में ये लोग नामजद अभियुक्त भी हैं। बाकी अन्य अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही है।