खुशखबरी.. : BIHAR में डायल 112 के लिए हजारों पुलिसकर्मियों की बहाली शुरू..
Edited By:
|
Updated :03 Feb, 2023, 10:06 AM(IST)


patna:- बिहार पुलिस में भर्ती होनेवाले य़ुवाओं के लिए खुशखबरी है..10 लाख सरकारी नौकरी का वादे के बीच 7808 पुलिसकर्मियों की बहाली के लिए प्रकिया शुरू कर दी गई है.यह भर्ती डायल 112 यानी इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के लिए होगी.जिसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के पदों पर बहाली होगी.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार तीन चरणों में डायल 112 के लिए पुलिसकर्मियों की बहाली करेगी और पहले चरण में कुल 7808 पुलिकर्मियों की बहाली होनी है.इसके लिए प्रकिया शुरू कर दी गई है.7808 पुलिसकर्मी में 159 इंस्पेक्टर,887 SI यानी सब-इंस्पेक्टर,594 ASI और 6856 सिपाही की बहाली होनी है.वहीं 7808 पुलिकर्मियों की नियुक्ति के बाद 112 वाहनों के लिए ड्राइवर और देखरेख के लिए कर्मियों की नियुक्ति भी करेगी.