प्रदेश राजद के कई नेता बैठक में जायेंगे दिल्ली : राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 9 से 11 अक्टूबर तक दिल्ली में होगी आयोजित

Edited By:  |
Reported By:
pradesh raajad ke kayee netaa baithak mai jaayenge dilee pradesh raajad ke kayee netaa baithak mai jaayenge dilee

रांची : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया है. 9 से 11 अक्टूबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन होगा. 10 अक्टूबर को निर्वाचन और 11 अक्टूबर को अधिवेशन का आयोजन किया गया है. झारखंड राजद के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि अनुशंसा के साथ झारखंड राजद के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भेजा जा रहा है.

प्रदेश स्तर से राधा कृष्ण किशोर के इस्तीफे को स्वीकार

नहीं किया गया है.

झारखंड राजद के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक/पूर्व सांसद राधा कृष्ण किशोर ने अपना इस्तीफा पार्टी को सौंपा है. उन्होंने कहा कि कुछ बिंदु पर विवाद है,जिसे मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा. उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. उनका इस्तीफा स्वीकार करना भी होगा तो वह राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे.

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में झारखंड के 14 लोकसभा क्षेत्र से ये शामिल होंगे.

-राजमहल: जोसेफ सोरेन

-दुमका: सुरेश पासवान

-गोड्डा: संजय प्रसाद यादव

-चतरा: सत्यानंद भोक्ता

-कोडरमा: सुभाष प्रसाद यादव

-गिरिडीह: अनिल यादव

-धनबाद: विक्रम प्रसाद यादव

-रांची-: अभय कुमार सिंह

-जमशेदपुर: मंजू साह

-पश्चिमी सिंहभूम: रानी कुमारी

-खूंटी: गिरजानंद सिंह चेरो

-लोहरदगा: राधा कृष्ण किशोर

-पलामू: घुरण राम

-हजारीबाग: डॉ. मुर्तजा

विशेष प्रतिनिधित्व के तहत राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ये नेता शामिल होंगे.

श्याम दास सिंह,राजेश यादव,अनिता यादव,रंजन कुमार,विजय राम, रवि कुमार, लक्ष्मण यादव, नरेश सिंह, मोहम्मद फैजुल हक राशिद और

दीपक कुमार साव विशेष प्रतिनिधित्व के तहत राष्ट्रीय परिषद में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लेंगे.


Copy