पीएम नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम : सांसद संजय सेठ ने 30 अप्रैल को मन की बात के 100 वें एपिसोड सुनने के लिए लोगों से किया आग्रह

Edited By:  |
Reported By:
pm narendra modi ka man ki baat karyakram pm narendra modi ka man ki baat karyakram

रांची: पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित मन की बात कार्यक्रम का100वां एपिसोड30अप्रैल को पूरा होने जा रहा है. इसको लेकर रांची सांसद संजय सेठ ने प्रेसवार्ता के माध्यम से मन की बात के 100वें एपिसोड कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. सांसद ने सभी से आग्रह किया है कि झारखंड प्रदेश गांव, शहर टोला के लोग इस कार्यक्रम को सुनें.

सांसद संजय सेठ ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम समाज में बड़ा परिवर्तन लाने का एक माध्यम बन गया है. उन्होंने मन की बात कार्यक्रम को गागर में सागर भरने वाला कार्यक्रम बताया है. कहा मन की बात का हर संस्करण जनता से सीधा संवाद करने की प्रेरणा देने का माध्यम रहा है.

30अप्रैल को उत्साह के साथ पूरे देश में ढोल नगाड़े बजाकर मन की बात सुनी जाएगी. आज इस प्रेस वार्ता में मन की बात के 100वें एपिसोड कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजधानी रांची के76संस्था के लोग उपस्थित रहे. लोकसभा सांसद संजय सेठ ने यह भी कहा कि अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दर्जनों बार झारखंड की जीत रखी है. झारखंड के अलग-अलग जिलों के अनूठे काम करने वाले लोगों को मन की बात कार्यक्रम में शामिल किया है. उनका यह कार्यक्रम देश ही नहीं विदेशों में भी सुना जाता है और यह कार्यक्रम काफी प्रेरणादायक होता है.

बता दें कि मन की बात कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव भी मनाया जाएगा.