'सालभर में कैसे बिगड़ गई इतनी तबीयत' : CM नवीन पटनायक के गिरते स्वास्थ्य पर PM मोदी को दिखी साजिश, कहा : बनी BJP सरकार तो...

Edited By:  |
PM Modi sees a conspiracy over the deteriorating health of CM Naveen Patnaik PM Modi sees a conspiracy over the deteriorating health of CM Naveen Patnaik

NEWS DESK : देशभर में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सेहत अब विधानसभा चुनाव में मुद्दा बन गया है। मंगलवार को एक वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सीएम नवीन पटनायक के हेल्थ पर चिंता जाहिर की है। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के संबोधन के दौरान उनके हाथ बहुत तेजी से कांप रहे थे।

तेजी से गिरते स्वास्थ्य पर PM मोदी ने जतायी चिंता

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के तेजी से गिरते स्वास्थ्य पर अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिंता जाहिर की है और कहा है कि आखिर कैसे सालभर में ही उनकी तबीयत इतनी खराब हो गयी? पीएम मोदी ने इसके पीछे किसी लॉबी के हाथ होने का संदेह जताया है।

ओडिशा के मयूरभंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'आजकल नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं। वो ये देखकर बहुत परेशान हैं कि पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ गई। सालों से नवीन बाबू के करीबी लोग जब मुझसे मिलते हैं तो वे नवीन बाबू की तबीयत की चर्चा जरूर करते हैं। सवाल ये है कि नवीन बाबू की तबीयत खराब होने के पीछे कोई साजिश है क्या? ये ओडिशा के लोगों को जानने का अधिकार है। कहीं इसमें उस लॉबी का तो हाथ नहीं है न, जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रही है।'

'बीजेपी सरकार बनने पर होगी जांच'

नवीन पटनायक के तेजी से गिरते स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री ने दो टूक अंदाज में कहा कि इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है इसलिए 10 जून के बाद ओडिशा में बीजेपी सरकार बनने के बाद हमारी सरकार एक स्पेशल कमेटी का गठन करेगी और ये जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबीयत क्यों गिरती जा रही है?'

जानिए क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इस VIDEO में नवीन पटनायक एक मंच पर भाषण दे रहे हैं और उनके बगल में बीजू जनता दल के नेता और पूर्व IAS वीके पांडियन खड़े हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि नवीन पटनायक का हाथ बुरी तरह हिल रहा है। कुछ सेंकेड के बाद वीके पांडियन CM नवीन पटनायक का हाथ पकड़ कर डायस में अंदर की तरफ कर देते हैं, जिससे कोई देख न सके। किसी को नवीन पटनायक की सेहत का अंदाजा न हो। इस वीडियो के आधार पर इल्जाम लगाया जा रहा है कि नवीन पटनायक की सेहत ठीक नहीं हैं और वीके पांडियन ने नवीन पटनायक को पूरी तरह कब्जे में ले रखा है।

चर्चा का विषय बना नवीन पटनायक का वीडियो

फिलहाल ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का ये वीडियो इनदिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। विदित है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 77 साल के हैं। उनकी सेहत के साथ-साथ लोगों में इस बात की चर्चा हो रही है कि किस तरीके से वीके पांडियन ने नवीन पटनायक के कांपते हाथों को पकड़कर उसे छिपाने की कोशिश की है। ये उनके प्रशंसकों के साथ-साथ समर्थकों को भी बुरा लग रहा है।