PM मोदी ने देश को दी बड़ी सौगात : यशोभूमि के पहले फेज का किया उद्घाटन, एशिया का है सबसे बड़ा कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर

Edited By:  |
PM MODI NE YASHOBHUMI KE FIRST PHASE KA KIYAINAUGURATION PM MODI NE YASHOBHUMI KE FIRST PHASE KA KIYAINAUGURATION

Yashobhumi Inauguration :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एकबार फिर देश को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने आज दिल्ली के द्वारका में 'यशोभूमि' नाम से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर को राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया है।

देश को पीएम मोदी का गिफ्ट

पीएम मोदी ने 'यशोभूमि' सेंटर पहुंचकर सबसे पहले जूते-चप्पल बनाने वाले कारीगरों यानी मोचियों से बात की और हालचाल जाना। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कुम्हारों से भी मुलाकात की और उनकी कला के बारे में विस्तार से जाना।

15 कन्वेंशन सेंटर और 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता

यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैला यह सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी MICE (मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सुविधाओं में शुमार होगा। इसमें 15 कन्वेंशन सेंटर और 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।

'यशोभूमि' की खासियत जान हो जाएंगे हैरान

इस कन्वेंशन सेंटर में मुख्य ऑडिटोरियम, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन रूम और 13 बैठक रूम शामिल हैं, जिनकी कुल क्षमता 11 हजार प्रतिनिधियों को रखने की है। ऑडिटोरियम में सबसे लेटेस्ट ऑटोमेटिक बैठने के सिस्टम में से एक है, जो फर्श को एक सपाट फर्श या अलग-अलग बैठने की व्यवस्था के लिए ऑडिटोरियम शैली में बैठने की अनुमति देती है।

यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की खासियत

⦁ कन्वेंशन सेंटर में 11 हजार से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है।

⦁ इसमें 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम बनाए गए हैं।

⦁ कन्वेंशन सेंटर का प्लेनरी हॉल विजिटर को ग्लोबल लेवल एक्सपीरिएंस देगा।

⦁ सरकार ने इसे लगभग 5400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है।

⦁ यह 219 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला हुआ है।

⦁ इसमें देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई जाएगी।

मुख्य ऑडिटोरियम कन्वेंशन सेंटर का पूर्ण हॉल है और यहां लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है। ऑडिटोरियम में वुडेन फ्लोरिंग और यहां शानदार वॉल पैनल मेहमानों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव सुनिश्चित करेंगे। ग्रैंड बॉलरूम लगभग ढाई हजार मेहमानों की मेजबानी कर सकता है। इसमें एक खुला क्षेत्र भी है, जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं। आठ मंजिलों में फैले 13 मीटिंग रूम में विभिन्न स्तरों की बैठकें आयोजित करने की परिकल्पना की गई है।

दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शन हॉल में से एक

यशोभूमि में दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल्स में से हैं. इन प्रदर्शनी हॉल्स का उपयोग प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जाएगा।