वक्फ संशोधन अधिनियम पर PK का बड़ा बयान : बोले: इस कानून से असहज महसूस कर रहा मुस्लिम समाज, भरोसे में लिए बिना कानून बनाने की कोशिश

Edited By:  |
Reported By:
 PK big statement on Waqf Amendment Act  PK big statement on Waqf Amendment Act

PATNA : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने वक्फ कानून पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार देश के संसद से ऐसे कानून ला रही है, जिससे मुस्लिम समाज का एक बड़ा वर्ग असहज महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस मुस्लिम कौम ने इस देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी, उस देश की संसद से आज भाजपा सरकार ने CAA, NRC का कानून बना दिया, जो मुस्लिम समाज के साथ अन्याय है। उसी संसद से वक्फ बोर्ड में बड़े बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है, जिसको समाज के लोगों को भरोसे में लिए बिना ही नई कहानी लिखने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने मॉब लांचिंग पर कहा कि जब किसी गरीब, लाचार, असहाय मुस्लिम की भीड़ द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी जाती है, तब उसके साथ उस समाज का वोट लेने वाले 10 नेता भी खड़े नहीं होते और आज यह मुस्लिम समाज के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है।