SSB की बड़ी कार्रवाई : सुपौल में कार से पिस्टल ,200GM ब्राउन शुगर और नशीली कैप्सूल मिले

Edited By:  |
Pistol, 200GM brown sugar and intoxicating capsules found in car in Supaul Pistol, 200GM brown sugar and intoxicating capsules found in car in Supaul

सुपौल:-सुपौल में एसएसबी45वीं बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को प्रतिबंधित सामान की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। सूचना थी कि एक वाहन के माध्यम से अवैध वस्तुओं की तस्करी की जा रही है।


एसएसबी ने मीडिया ग्रुप के माध्यम से दी जानकारी में बताया कि45वीं वाहिनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक सुजुकी एक्सएलएस (नंबरBR11BN5317) वाहन को रिफ्यूजी कॉलोनी से वीरपुर की ओर संदिग्ध अवस्था में जाते हुए देखा। सूचना मिलते ही वाहिनी मुख्यालय से त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) को भी वाहन को रोकने के लिए रवाना किया गया। कुछ समय बाद वाहन वीरपुर बाजार में लॉक अवस्था में और चालक के बिना पाया गया। संभावना जताई गई कि चालक मौके से भाग निकला।


स्थानीय पुलिस को सूचित कर उनकी उपस्थिति में वाहन का लॉक तोड़ा गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से एक पिस्टल, दो मैगजीन, आठ जिंदा कारतूस (7.65एमएम), चार संदिग्ध ब्राउन शुगर युक्त पैकेट (प्रत्येक लगभग50ग्राम) तथा डाईसाइक्लोमाइन एचसीएल ट्रामाडोल कैप्सूल की पांच स्ट्रिप (प्रत्येक में आठ कैप्सूल) बरामद की गईं। वाहन का पंजीकरण रामप्रीत मेहता, पिता- हरेराम मेहता, निवासी- माल कौशिकापुर, थाना- वीरपुर के नाम पर पाया गया।


इसके बाद एसएसबी, पुलिस एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में संदिग्ध के घर की तलाशी ली गई,जिसमें नोट गिराने वाली मशीन भी बरामद हुई। बरामद सभी वस्तुओं को विधि अनुसार थाना वीरपुर को अग्रेतर कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया है। फिलहाल वाहन चालक की तलाश जारी है और एसएसबी तथा पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटी है।