पटना में छात्रा ने उठाया जानलेवा कदम : अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, जानें फिर क्या हुआ

Edited By:  |
Reported By:
patna me chatra ne apartment ki chuthi building se lagai chalang patna me chatra ne apartment ki chuthi building se lagai chalang

पटना : बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां एक छात्रा ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगा कर जान देने की कोशिश की है। अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गई। वहीं छात्रा को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित नागेश्वर कॉलोनी का बताया जा रहा है जहां एक छात्रा ने छलांग लगा कर जान देने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि उसे नजीकी अस्पताल में है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी मिल रही है कि युवती के परिजन भी उसी अपार्टमेंट में दूसरे तल पर रहते हैं। युवती का परिवार मूल रूप से गोपालगंज का रहने वाला है और उसके पिता पेशे से शिक्षक हैं । वहीं जानकारी मिल रही है कि युवती कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार थी।