पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन : BPSC TRE-4 में सीट बढ़ाने को लेकर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दौड़ाया
पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया है. बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) के चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा का नोटिफिकेशन 1.20 लाख पदों के साथ जारी करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मंगलवार को सड़क पर उतर गये.
पुलिस एवं प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की. जब हालात बेकाबू हुए तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को खदेड़ा.वहींछात्र नेता दिलीप सहित कई को हिरासत में लिया गया.
जानकारी के अनुसार बिहार के विभिन्न जिलों से मंगलवार को शिक्षक अभ्यर्थी पटना में जुटे. उन्होंने राजधानी की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. इससे जेपी गोलंबर समेत आसपास के इलाके में ट्रैफिक जाम हो गई. शिक्षक अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहे की ओर बढ़ने लगी तब पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की. हालांकि प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और शिक्षक अभ्यर्थियों को वहां से खदेड़ा.
बताया जा रहा है कि शिक्षक अभ्यर्थियों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. वहीं इस दौरान हल्का प्रयोग किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होने से पहले 15 सितंबर को ही BPSC TRE-4 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए. साथ ही इसमें पदों की संख्या बढ़ाकर 1.20 लाख की जाए.