लूटकांड का खुलासा : पलामू पुलिस ने घटना में संलिप्त 4 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
lootkand ka khulasa lootkand ka khulasa

पलामू: बड़ी खबर पलामू से है जहां पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. 18 नवंबर को मेदिनीनगर के टीओपी 2 थाना क्षेत्र में एक घर में लूटपाट हुई थी.

बताया जा रहा है कि एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर डीएसपी मणि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई कर18नवम्बर को मेदिनीनगर शहर के टीओपी2थाना क्षेत्र के छेछानी टोला निवासी पूनम तिवारी के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधी राज कुमार,सचिन कुमार,विशाल कुमार और रौशन कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

मामले में पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार पीड़ित पूनम तिवारी के यहां करीब3महीने से किराए के मकान पर रहता था. इस बीच विशाल कुमार18नवंबर को अपने साथियों के साथ मिलकर पूनम तिवारी के घर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो सोने का मंगल सूत्र,एक सोने की अंगूठी,दो सोने का चैन,एक सोने का लॉकेट,एक फाइबर पिस्टल,एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है. एसपी रिष्मा रमेशन ने पलामू वासियों को जागरूक करते हुवे कहा है की कोई भी व्यक्ति बिना पुलिस वेरिफिकेशन कराए किसी भी अनजान चेहरे को किराए पर अपना मकान देते है तो वह आपको मुसीबत में डाल सकता है.

मकान मालिक जो अपने किराएदार का सत्यापन थाने से नहीं कराते हैं,गलत कर रहे हैं. अगर किराएदार किसी आपराधिक मामले में शामिल पाए जाते हैं,तो मकान मालिक उसका जिम्मेवार होगा. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति अपना मकान किराए पर देते हैं तो पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराए. ताकि जिले में हो रहे चोरी की घटना और लूटपाट की घटना को रोका जा सके. उन्होंने यह भी कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति अपने घर में ताला बंद कर पूरे परिवार के साथ कहीं शादी विवाह या रिश्तेदार के घर जा रहे हैं तो वह इसकी जानकारी अपने नजदीकी थाना में अवश्य दें. छापेमारी अभियान में शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार,एसआई संतोष गुप्ता,बाल कृष्ण,अनन्त सिंह,एएसआई संदीप राम पुलिस जवान नंदलाल पटेल सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--