पटना में सीएम नीतीश एक्शन में : मंदिरी नाला में अधिकारियों को दिया निर्देश, कहा- काम को जल्द पूरा कीजिए

Edited By:  |
patna mai cm nitish action mai patna mai cm nitish action mai

पटना : सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. मंगलवार को वे अचानक मन्दिरी नाला पहुंचे, जहां उन्होंने चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.

सीएम नीतीश के निरीक्षण के दौरान उनके साथ पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इसी दौरान उन्होंने पटना के डीएम डॉक्टर एमएम त्यजराजन और अपने सचिव चंद्रशेखर से कहा—“मैं कई बार यहां आ चुका हूं, फिर भी काम अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ ? पिछली बार आप भी तो आए थे. काम को जल्द पूरा कीजिए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि मन्दिरी नाला का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

वहीं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अपने संकल्पना को सिद्धि तक पहुंचने में पहले ही दिन से लग गए हैं. उनके नेतृत्व में हम सभी मंत्री पहले ही दिन से काम शुरू कर दिए हैं. यही मुख्यमंत्री जी का यूएसपी है. हर एक योजनाओं में मुख्यमंत्री खुद निरीक्षण करने के लिए पहुंचते हैं. यही खूबी है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में. आज मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया है कि समय बाद इसे मंदिर नाला का काम पूरा कर लिया जाए. डिपार्टमेंट का सहयोग से जल्द इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

पटनासे अंकित कुमार की रिपोर्ट--