Bihar News : जमुई में एक कलाकार ने पीपल के पत्ते पर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र कुमार की तस्वीर बनाई

Edited By:  |
An artist in Jamui made a picture of film actor Dharmendra Kumar on a Peepal leaf. An artist in Jamui made a picture of film actor Dharmendra Kumar on a Peepal leaf.

जमुई:- जमुई के शिक्षक लीफ आर्टिस्ट जो लगभग6-7वर्षो से पीपल के पत्ते पर खुबसूरत तस्वीरें उकेरते आ रहे है, हाल ही में2025बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रचंड बहुमत से जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के पांच प्रमुख नेताओं की तस्वीर बनाई थी। पीपल के पत्ते पर और अब दुष्यंत कुमार ने फ़िल्मी दुनियां के नामचीन हस्ती' हीमैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का देहांत हो जाने पर उनकीं तस्बीर पीपल के पत्ते पर बनाकर श्रद्धांजलि दी है।


इससे पहले दुष्यंत कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के75वें जन्मदिन पर नरेंद्र मोदी के तीन मुद्रा वाली खुबसुरत तस्वीर एक पीपल के पत्ते पर बनाकर सामने लाया था, दुष्यंत के इस अदभुत कलाकारी की काफी सराहना की गई थी। देश भर से शुभकामनाएं मिल रही थी जमुई के लीफ आर्टिस्ट दुष्यंत कुमार को, और अब एकबार फिर दुष्यंत के द्वारा धर्मेंद्र के लिऐ बनाई तस्वीर चर्चा में है।


लीफ आर्टिस्ट दुष्यंत कुमार मूल रूप से जमुई जिले के बिठलपुर गांव के रहने वाले है जमुई के लछुआड स्थित झारों सिंह पालों सिंह सरकारी स्कूल में शिक्षक है बच्चों को पढाने के साथ - साथ आर्ट की भी शिक्षा न सिर्फ विद्यालय में देते है बल्कि खाली समय में अपने आवास पर भी बच्चों को निःशुल्क आर्ट की शिक्षा देते आ रहे है।

दुष्यंत के अनुसार आज के समय में पढाई के साथ - साथ कला के क्षेत्र में भी बच्चों को आगे बढाना चाहिए, लीफ आर्ट सभी को सीखना चाहिए तस्वीरें सुकुन देती है।

जमुई से सदानंद कुमार