पटना में अपराधियों का तांडव : दिनदहाड़े व्यवसायी से लूट को दिया अंजाम, 2 लाख रुपए ले उड़े

Edited By:  |
Reported By:
patna ke deegha ilaake me 2 lakh rupye loot kar apradhi farar patna ke deegha ilaake me 2 lakh rupye loot kar apradhi farar

पटना : बड़ी खबर है पटना से जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यवसायी से 2 लाख रूपये लूट कर फरार हो गए। इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि व्यापारी बैंक से पैसे निकाल कर अपने घर जा रहा था तभी अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।


मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र के 96 नंबर गेट के पास का बताया जा रहा है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी अनुसार राजीव नगर इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे व्यवसायी के साथ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है और मौके से फरार हो गए हैं।


वहीं घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचे मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तमाम सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं लगातार राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ता नजर आ रहा है।