ठेले पर सिस्टम! : अस्पताल में मौत के बाद मरीज को नहीं मिला एंबुलेंस, ठेले पर लाद शव ले गये परिजन, स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल-बेहाल

Edited By:  |
Reported By:
 Patient did not get ambulance after death in hospital  Patient did not get ambulance after death in hospital

KATIHAR : हाय रे सिस्टम!, कटिहार का सदर अस्पताल एक बार फिर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में है। कहने को तो जिले का एक मात्र बड़ा अस्पताल जिसकी भवन तो करोड़ों की लागत से बन गई, तमाम तरह के आधुनिक संसाधनों से लैस है लेकिन कटिहार के इस सदर अस्पताल प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण इसे हर बार शर्मशार होना पड़ता है।

ताजा मामला कटिहार के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीज की मौत के बाद उसे घर तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस तक मयस्सर नहीं हो पाया और परिजन मृत शरीर को ठेले पर लाद अपने घर ले गए। कटिहार के नया टोला फुलवाड़ी के रहने वाले 60 वर्षीय शहदीप रॉय को पीलिया के इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मरीज की मौत के बाद उसके परिजन एंबुलेंस के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन सदर अस्पताल प्रशासन एम्बुलेंस रहते हुए भी मरीज के परिजनों को उपलब्ध न करा सके और मरीज के परिजन शव को ठेले पर लाद अस्पताल से घर ले गए। बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर कब सुधरेगा सदर अस्पताल और कब तक यूं ही सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था का दंश आम जिलेवासी उठाते रहेंगे। ये भी एक बड़ा सवाल है।