BIG NEWS : 'जन सुराज में नहीं चलेगा हाईकमान का फरमान', PK का बड़ा ऐलान, कहा : कार्यकर्ता तय करेंगे उम्मीदवार, नई सियासी परंपरा का आगाज

Edited By:  |
Reported By:
 Party workers will decide the candidates in Jan Suraj  Party workers will decide the candidates in Jan Suraj

PATNA :जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी में उम्मीदवारों का चयन जन सुराज से जुड़े कार्यकर्ताओं और तीन स्तरों पर गठित समिति के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा, न कि पार्टी के किसी एक नेता या समूह द्वारा।

'जन सुराज में नहीं चलेगा हाईकमान का फरमान'

प्रशांत किशोर ने कहा कि यह एक अनूठी पहल होगी, जहां भारत में पहली बार किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से जनता की राय के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि भाजपा में किसे टिकट मिलेगा, यह दिल्ली में बैठे मोदी-शाह तय करेंगे, जबकि आरजेडी में लालू जी टिकट तय करेंगे और उनके फैसले का आधार सभी जानते हैं और जेडीयू में नीतीश कुमार ही तय करेंगे कि उनकी पार्टी से किसे टिकट दिया जाएगा।

नई राजनीतिक परंपरा का हुआ आगाज

उन्होंने स्पष्ट कहा कि कि यही बात जन सुराज को अन्य पार्टियों से अलग बनाती है। अन्य पार्टियों में टिकट शीर्ष नेतृत्व तय करता है और पार्टी से जुड़ा आम कार्यकर्ता और युवा सिर्फ पार्टी का झंडा लेकर चलेंगे जबकि जन सुराज में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को यह तय करने का अधिकार होगा कि पार्टी से कौन उम्मीदवार होगा और वे उसमें अपना मूल्यांकन भी दे सकेंगे।