परिवार में मातम : रांची में तालाब में डूबे भाई-बहन, बच्ची की मौत

Edited By:  |
pariwar mai maatam pariwar mai maatam

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू में तालाब में डूबने की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई. 13 वर्षीय बच्ची अपने भाई के साथ नहाने के लिए तालाब गई थी. इसी दौरान वह डूब गई.

बताया जा रहा है कि रांची के हरमू राम नगर स्थित छठ तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. 13 वर्षीय परी अपने भाई के साथ घर के पास स्थित तालाब में बुधवार को नहाने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान दोनों भाई-बहन तालाब में डूबने लगे. दोनों के डूबने के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था. इसी बीच परी के बड़े भाई ने जब छत से देखा कि कोई भी दिखाई नहीं दे रहा है तब वो भागे भागे तालाब के पास पहुंचे जहां परी का भाई किसी तरह तालाब से बाहर आकर बेहोस पड़ा हुआ था. लेकिन बच्ची परी का कोई पता नहीं चला. इसके बाद परी के पिता दिलीप यादव के द्वारा आस पास के लोगों को जुटा कर तालाब में परी की तलाश शुरू की तब एक घण्टे के मशक्कत के बाद परी को तालाब से बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया.

तालाब में डूबने की वजह से जिस बच्ची की मौत हुई है उसके पिता दिलीप यादव बस ड्राइवर हैं. हरमू में यह परिवार कई वर्षों से रह रहा है. तालाब में नहाने के लिए सभी भाई-बहन हर रोज जाते थे. लेकिन बुधवार को इतना बड़ा हादसा होने से पूरे परिवार में मातम का माहौल है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---