सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पहुंचे छपरा : उद्धव और राज ठाकरे पर बोला हमला, कहा-गंदी राजनीति करें बंद

Edited By:  |
sansad dinesh lal yadav urfa nirahuwa pahunche chhapara sansad dinesh lal yadav urfa nirahuwa pahunche chhapara

छपरा : प्रसिद्ध अभिनेता सह सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ मंगलवार को अपने फिल्म “हमार नाम बा कन्हैया" के प्रमोशन पर छपरा आए. उन्होंने राज और उद्धव को तारा और सितारा की संज्ञा दी.

उन्होंने कहा कि दोनों बेरोजगार हैं. इनके पास ना संसद में कोई सीट है, ना विधानसभा में कोई सीट है, ना विधान परिषद में कोई सीट है. इनका राजनीतिक कैरियर जीरो है. इसलिए दोनों बेरोजगार हैं. इसके बाद भी यह सुधार नहीं रहे हैं और गंदी राजनीति कर रहे हैं. यह दोनों गंदी राजनीति बंद करें. अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे क्योंकि केंद्र में मोदी जी की सरकार है और अगर इन पर कार्रवाई नहीं होती है तो एनडीए की सरकार पर से भरोसा उठ जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह गरीब लोगों को सताते हैं. हिम्मत है तो किसी बड़े व्यक्ति से उलझें तो उन्हें हकीकत पता चल जाएगी. उन्होंने दोनों भाइयों को चलेंज देते हुए कहा कि मैं 2008 से कहते आ रहा हूं और आज भी कह रहा हूं कि गंदी राजनीति बंद करें. गरीबों पर जुल्म ढाना बंद करें.

छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--