गिरिडीह में दिशा की बैठक आयोजित : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
Edited By:
|
Updated :08 Jul, 2025, 07:42 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह :नगर भवन में मंगलवार को जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति(दिशा) की बैठक हुई. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में केंद्रीय मंत्री के अलावे झारखण्ड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू,राज्यसभा सांसद डॉ. सरफ़राज अहमद,गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी,डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार के अलावे जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई. बैठक के दौरान सड़क बिजली, पेयजल ,आवास, स्वास्थ्य शिक्षा आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त किया गया. जितने भी विकास कार्य और योजनाएं जिले में संचालित है, उसके विकास और क्रियान्वयन पर विशेष रूप से चर्चा किया गया.