राजद नेता फातमी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना : कहा-बिहार का वोटर अगर फर्जी तो, केंद्र सरकार फिर से करवाये लोकसभा चुनाव
दरभंगा: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता मो. अली अशरफ फातमी ने 9 जुलाई 2025 को होने वाले बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर परिसदन में महागठबंधन की बैठक करते हुए लोगों से बंद में सहयोग की अपील की है.
वहीं उन्होंने कहा है कि बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में गड़बड़ी की जा रही है. उनका आरोप है कि यह कमजोर और पिछड़े वर्गों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की साजिश है.
फातमी ने कहा कि महागठबंधन द्वारा आयोजित बिहार बंद की जनता की आवाज है. बिहार की 10 लाख या 20 लाख मतदाता का नहीं,बल्कि करोड़ बिहारवासियों का सवाल है. क्या वे अपने पसंद का विधायक और मुख्यमंत्री नहीं बना पाएंगे. क्योंकि भारत सरकार के दबाव के बाद इलेक्शन कमीशन ने जो फैसले लिए हैं, वो कहीं से भी न्याय के ऊपर उतरता नहीं है.
उन्होंने कहा कि 2024 में ही लोकसभा चुनाव हुआ है और उसके अंदर लोगों ने वोट डाला है. अब उनको भी फिर से प्रूफ करना है कि वो सही मतदाता है कि नहीं. इसका मतलब कि जो 2024 में चुनाव हुआ वह गलत था. आप सबसे रिजाइन करवाइए. फिर से इलेक्शन करवाइए. दरअसल रिवीजन का सीधा सीधा मकसद है,बिहार चुनाव में लाभ पहुंचना. अगर आपको करना था तो पूरे देश में रिवीजन करते. वहीं उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यशाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप एक महीने के अंदर,इस प्रक्रिया को कैसे पूरा करेंगे. इसका जवाब खुद इलेक्शन कमीशन के पास नहीं है.
दरभंगा से गिरीश कुमार की रिपोर्ट—