JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार से पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा मंगलवार को राजभवन में महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है.

राज्यपाल से मुलाकात के बाद मधु कोड़ा ने कहा टेट परीक्षा में हो भाषा को तीन ही जिलों में रखा गया है जबकि पूरे राज्य में हो भाषा को बोलने वाले लोग निवास करते हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जान बूझकर हो भाषा बोलने वालों को निशाना बना रही है. वहीं मधु कोड़ा ने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात कर मांग रखी है जो पंचायती राज्य नियमावली बननी है वह पेसा के आधार पर बनाकर जल्दी चुनाव कराया जाए ताकि राज्य की जनता को इसका लाभ मिल सके.