चिकित्सा शिविर का अयोजन: : स्मृतिशेष सरदार अमृतपाल सिंह नरूला एवं स्मृतिशेष सत्यनारायण अग्रवाल की स्मृति में 151वां पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का अयोजन

Edited By:  |
Reported By:
 Organization of 151st polio and corrective surgery camp in the memory of Smritishesh Sardar Amritpal Singh Narula and Smritishesh Satyanarayan Agarwa  Organization of 151st polio and corrective surgery camp in the memory of Smritishesh Sardar Amritpal Singh Narula and Smritishesh Satyanarayan Agarwa

Desk: पटना के पहाड़ी स्थित अस्पताल के स्थापना काल से विकलांग मित्र परिवार के सदस्य रहे स्मृतिशेष सरदार अमृतपाल सिंह नरूला एवं स्मृतिशेष सत्यनारायण अग्रवाल जी की स्मृति में 151वां पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.


शिविर में 12 मरीजों की शल्य चिकित्सा एवं 17 मरीजों का प्लास्टर डॉ. एस.एस. झा, डॉ. मिथिलेश कुमार, जीवेन्दु चौधरी, डॉ. उमेश चौधरी सुमन एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया. साथ ही करीब 28 दिव्यांगों की जांच की गई.


इस अवसर पर डॉ. एस. एस. झा एवं विवके माथुर ने सरदार जगजीवन सिंह एवं उनके परिवार को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. अस्पताल के प्रबन्ध न्यासी विवके माथुर ने अपने संबोधन में कहा कि मानव मात्र की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य है.


वास्तव में यदि साक्षात भगवान के दर्शन करना है तो ऐसे मंदिरों में जाएं. अगला शिविर 16 मार्च 2023 (रविवार) को आयाजित है जिसके लिए मरीजों को 15 मार्च को आना अनिवार्य है.