Bihar : बिहार में डिजिटल शिक्षा की ओर बढ़े कदम, अब टैबलेट से होगी छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज, पढ़ें पूरा डिटेल
PATNA :बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी और डिजिटल बनाने की दिशा में एक नई पहल की घोषणा की है। इस योजना के तहत राज्य के 6 जिलों (पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर) के 30 सरकारी विद्यालयों में कक्षा 03 के विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से दर्ज की जाएगी।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत विद्यार्थियों की उपस्थिति, परीक्षा परिणाम और पाठ्यक्रम की प्रगति को e-Shikshakosh पोर्टल पर डिजिटल रूप से संग्रहित की जाएगी।
योजना का उद्देश्य और लाभ
बिहार सरकार शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए इस प्रोजेक्ट को शुरू कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में डिजिटल उपस्थिति प्रणाली को लागू करना, परीक्षा परिणामों की डिजिटल रिकॉर्डिंग करना और शिक्षकों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है।
इससे होंगे कई फायदे :
✅ विद्यार्थियों की उपस्थिति की पारदर्शी मॉनिटरिंग होगी।
✅ कक्षा 03 के शिक्षकों को हर महीने पाठ्यक्रम की प्रगति अपडेट करनी होगी।
✅ परीक्षा परिणाम ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे, जिससे रिकॉर्ड रखने की प्रक्रिया आसान होगी।
✅ चेतना सत्र (Morning Assembly) के दौरान कक्षा की तस्वीरें लेकर e-Shikshakosh पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी।
योजना की प्रमुख विशेषताएं
टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति : अब कक्षा 03 के विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिदिन उनके शिक्षकों द्वारा टैबलेट पर दर्ज की जाएगी, जिससे उपस्थिति प्रणाली को डिजिटल और प्रभावी बनाया जाएगा।
परीक्षा परिणाम और पाठ्यक्रम की मॉनिटरिंग : अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के परिणाम e-Shikshakosh पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे।
प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों को हर महीने पाठ्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट अपडेट करनी होगी।
चेतना सत्र की निगरानी :कक्षा 03 के शिक्षकों को प्रतिदिन चेतना सत्र (Morning Assembly) के दौरान कक्षा की दो तस्वीरें (आगे और पीछे से) टैबलेट के माध्यम से अपलोड करनी होंगी।
शिक्षकों और विद्यालयों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण :
इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए 8 फरवरी 2025 को सभी चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा।
योजना का क्रियान्वयन कैसे होगा?
1.बिहार के 6 जिलों में 30 सरकारी विद्यालयों का चयन किया गया है।
2. प्रत्येक विद्यालय को टैबलेट प्रदान किए जाएंगे, जिसे कक्षा 03 के शिक्षक के पास रखा जाएगा।
3. शिक्षकों को टैबलेट के उपयोग और पोर्टल पर डेटा अपडेट करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
4. 10 फरवरी 2025 से कक्षा 03 के विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को इस योजना को लागू करने की पूरी जिम्मेदारी दी गई है। बिहार सरकार की इस नई डिजिटल पहल से शिक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।