JHARKHAND NEWS : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की भेंट, शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

RANCHI : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में पहले से सुधार की खबर निकल कर सामने आ रही है, तो वहीं गुरू जी के स्वास्थ्य का हाल जानने नेता लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं. शनिवार को झारखंड कांग्रेस कमिटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक और मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविंद्र सिंह गंगाराम अस्पताल पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकत कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

वहीं मुलाकत के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरु जी के सेहत में पहले से काफी सुधार है, मुख्यमंत्री के हाव भाव से यह स्पष्ट दिख रहा था कि गुरु जी शीघ्र स्वस्थ होकर झारखंड की जनता के बीच आएंगे. हम उम्मीद करते हैं कि गुरु जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए किए जा रहे झारखंड की करोड़ो जनता की दुआओं और प्रार्थनाओं का असर निश्चित रूप से हो रहा है. जिस तरह संपूर्ण जीवन, पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ गुरु जी ने राज्य की जनता के लिए संघर्ष किया है, इस समर्पण के साथ झारखंड की जनता गुरु जी के प्रति चिंतित दिखाई दे रही है. निश्चित रूप से जल्द पूर्ण स्वस्थ होकर गुरुजी झारखंडी जनमानस के बीच होंगे.

(रांची से संवाददाता राहुल कुमार पांडेय कि रिपोर्ट)