Bihar : उत्तर कोयल जलाशय परियोजना से दो जिलों में 95,521 हेक्टेयर में होगी सिंचाई, औरंगाबाद के 8 और गया के 4 प्रखंडों के किसानों को होगा लाभ

Edited By:  |
Reported By:
North Koel Reservoir Project will irrigate 95521 hectares in two districts. North Koel Reservoir Project will irrigate 95521 hectares in two districts.

PATNA :जल संसाधन विभाग, बिहार द्वारा उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के तहत बिहार भू-भाग में अवशेष कार्यों का तेजी से कार्यान्वयन कराया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के जरिये औरंगाबाद और गया जिले में कुल 95,521 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे औरंगाबाद जिले के नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, बारुण, देव, मदनपुर और गोह तथा गया जिले के आमस, गुरुआ, गुरारू और कोंच प्रखंडों के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

जल संसाधन विभाग द्वारा बिहार भू-भाग में उत्तर कोयल दायां मुख्य नहर के 31.40 किमी से 109.34 किमी तक कुल 77.94 किमी लंबाई में नहर की मरम्मति/ पुनर्स्थापन के साथ-साथ संपूर्ण भाग में लाईनिंग और विभिन्न संरचनाओं का आधुनिकीकरण कार्य, इससे निःसृत वितरण प्रणाली यथा वितरणी, लघु नहर एवं जलवाहा का निर्माण/ पुनर्स्थापन कार्य तथा गया जिले में उत्तर कोयल दायां मुख्य नहर के अंतर्गत नई वितरण प्रणाली का निर्माण कार्य के साथ 171 नई संरचनाओं का निर्माण कार्य किया जाना प्रावधानित है।

इन कार्यों से बिहार भू-भाग में कुल 38,801 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचन क्षमता पुर्नस्थापित की जा सकेगी। इससे बिहार भू-भाग में उत्तर कोयल जलाशय परियोजना की सिंचन क्षमता 56,720 हेक्टेयर से बढ़ कर 95,521 हेक्टेयर हो जायेगी। इस तरह उत्तर कोयल जलाशय परियोजना औरंगाबाद और गया जिलों में सिंचाई सुविधा को मजबूत करने के साथ ही किसानों की आय और जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगी।