नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बगीचे में बैठ कर रहे थे प्लानिंग

Edited By:  |
Reported By:
 Nawada Police got big success  Nawada Police got big success

NAWADA : नवादा साइबर थाना पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगाव से सटे एक बगीचे में छापेमारी कर 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शातिर साइबर ठग बगीचे में बैठ कर देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से विभिन्न बैंक से सस्ते दर पर लोन आदि का प्रलोभन देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

साइबर थाना पुलिस सभी ठगों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि नवादा में साइबर ठगों का गैंग सक्रिय है। ये बैंक में खाता खुलवाने, बिजली बिल माफ कराने, इनाम आदि के अलावा लोगों को सस्ते दर पर लोन दिलाने जैसे ऑफर देते हैं।

इनके झांसे में आ जाने के बाद ये लोग किसी के खाते से रुपये निकाल लेते हैं। नवादा के शातिरों की संख्या को देखकर पुलिस लगातार छापेमारी में लगी रहती है। इस बार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता मान रही है।