Bihar News : महनार में अवैध शराब के अड्डों पर पुलिस ने की बड़ी छापेमारी

Edited By:  |
Police conducted a major raid on illegal liquor dens in Mahnar. Police conducted a major raid on illegal liquor dens in Mahnar.

वैशाली:-वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। गंगा नदी के किनारे चल रहे देसी शराब के अड्डों पर छापेमारी कर पुलिस ने चार देसी शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह के नेतृत्व में की गई।


पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महनार बाजार घाट के सामने दियारा इलाके में लंबे समय से अवैध रूप से देसी शराब का निर्माण और कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी वेदानंद सिंह एवं अपर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर छापेमारी की।पुलिस के पहुंचते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। छापेमारी के दौरान करीब10हजार लीटर कच्चा महुआ जावा बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।


इसके अलावा शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई प्लास्टिक और टीन के ड्रम भी जब्त कर नष्ट किए गए। पुलिस ने बताया कि इस अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और फरार आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।