BIHAR NEWS : मीठापुर में क्या बनने जा रहा है ऐसा, जो बदल देगा बिहार की मछली उत्पादन की तस्वीर?
पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार पशुपालन और मत्स्य क्षेत्र के सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ी पहल कर रही है. राजधानी पटना के मीठापुर स्थित पुराने मत्स्य भवन को तोड़कर वहां एक अत्याधुनिक मत्स्य विकास भवन का निर्माण किया जा रहा है,जो मछली उत्पादन और प्रशिक्षण के क्षेत्र में बिहार को नई पहचान देगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह नया भवन आधुनिक तकनीकों से लैस होगा और यहां मत्स्य पालन से जुड़े किसानों व विक्रेताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जा रही है. इसका उद्देश्य राज्य के सभी जिलों से आने वाले किसानों को वैज्ञानिक और उन्नत तकनीकों की जानकारी देना है, ताकि मछली उत्पादन को और अधिक बढ़ाया जा सके.
एक बैच में120किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण,अनुसंधान केंद्र भी होगा स्थापित
नवनिर्मित सात मंजिला मत्स्य विकास भवन में एक बार में120किसानों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है,जबकि पुराने भवन में यह क्षमता मात्र60किसानों की थी. बिहार के सभी38जिलों से किसानों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा.
इसके साथ ही भवन परिसर में मत्स्य अनुसंधान केंद्र भी विकसित किया जा रहा है,जिससे नई तकनीकों पर शोध और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा. अधिकारियों के अनुसार भवन निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अगले एक महीने के भीतर मत्स्य एवं पशुपालन विभाग को यहां स्थानांतरित किए जाने की संभावना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन सरकार राज्य के समग्र विकास की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है. इस परियोजना के माध्यम से बिहार को मछली पालन और उत्पादन के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में मजबूत आधार तैयार किया जा रहा है.





