Bihar News : बिहार में बालू माफियाओं ने फिर मचाया उत्पात, खनन विभाग की टीम पर किया हमला, इलाके में तनाव

Edited By:  |
Reported By:
nawada me balu mafia ne khanan vibhag ki team per kiya hamla nawada me balu mafia ne khanan vibhag ki team per kiya hamla

NAWADA :नवादा में बालू माफियाओं ने एकबार फिर दुस्साहस का परिचय दिया है और खनन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया है। बालू माफियाओं के इस हमले में खनन विभाग के दो निरीक्षक और एक सैप जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।


खनन विभाग की टीम पर हमला

बालू माफियाओं द्वारा ये हमला नवादा के कादिरगंज थाना क्षेत्र के बेरमी गांव में हुआ है। फिलहाल बालू माफियाओं के हमले में जख्मी हुए खनन विभाग के दो निरीक्षक और एक सैप जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर को जब्त कर लाते वक्त बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला बोला है।


इलाके में तनाव

बताया जा रहा है कि बालू माफियाओं ने ईंट-पत्थर से हमला कर खनन विभाग की टीम को लहूलुहान कर दिया है। वहीं, खनन विभाग के वाहन को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिलहाल सभी घायलों को नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है।