नवादा में निगरानी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : सीओ ऑफिस के राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी राकेश कुमार को 19000 रुपये घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
nawada mai nigrani ki team ne ki badi karrawai nawada mai nigrani ki team ne ki badi karrawai

Nawada : बड़ी खबर बिहार के नवादा से है जहांपटना निगरानी विभाग की टीम ने नवादा के नारदीगंज में अंचल अधिकारी कार्यालय के राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी राकेश कुमार को 19 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. मुंशी जमीन संबंधी कार्यों के लिए रिश्वत ले रहा था.

पटना निगरानी विभाग के प्रभारी सत्येंद्र राम के नेतृत्व में टीम ने नवादा के नारदीगंज में अंचल अधिकारी कार्यालय के राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी राकेश कुमार को 19 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है. निगरानी टीम में विंध्याचल प्रसाद,जहांगीर अंसारी,आशीष चौबे,शशिकांत कुमार और विनोद कुमार शामिल थे. निगरानी विभाग के सामने अब एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी की गिरफ्तारी से कई अहम जानकारियां सामने आई है.

सूत्रों के अनुसार,इस मामले में राजस्व कर्मचारी की भी संलिप्तता हो सकती है. निजी मुंशी ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं.

इनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सकती है.

बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी गोपाल कुमार के द्वारा रिश्वत मांगी गई थी,जमीन का दाखिल खारिज करने के लिए₹20000 की मांग की गई थी. और मंगलवार को पैसा देने की पूरी तैयारी थी इसी दौरान राजस्वकर्मचारी के मुंशी को निगरानी टीम ने 19000 रुपये घूस लेते दबोचा.

नवादासे दिनेश कुमार की रिपोर्ट-