BIG BREAKING : बिहार सरकार ने NEET छात्रा हत्याकांड की जांच CBI से कराने का किया आग्रह

Edited By:  |
big breaking big breaking

पटना : बिहार सरकार ने पटना के चित्रगुप्त नगर में नीट छात्रा की मौत मामले की जांच सीबीआई से करने का आग्रह किया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर इ सकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से पटना में हुए नीट छात्रा की हत्या के मामले ( कांड संख्या 14/26) को सीबीआई से जांच का आग्रह किया है. घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन निश्चित किया जाए.

इस मामले में 17 दिनों की जांच के बाद बिहार पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. इधर मृत छात्रा के परिजनों ने एसआईटी की जांच पर सवाल उठाया है. कहा है कि पुलिस सही दिशा में जांच नहीं कर रही है. पीड़िता की मां की शुक्रवार को डीजीपी विनय कुमार के साथ मुलाकात हुई थी. डीजीपी आवास से निकलने के बाद वे काफी गुस्से में दिखी. यहां तक कह दिया कि पुलिस बिक गई है. यहां उनकी बेटी को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है.