कोडरमा में प्रत्याशियों की बढ़ी मुश्किलें : निकाय चुनाव से पहले विरोध प्रदर्शन शुरू, इन मुद्दों के कारण बिफरे लोग
Edited By:
|
Updated :31 Jan, 2026, 12:22 PM(IST)
कोडरमा:झारखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद नामांकन प्रक्रिया जारी है. कोडरमा जिले के नगर पंचायत डोमचांच के लोगों द्वारा अत्यधिक होल्डिंग टैक्स को लेकर विरोध जताया जा रहा. जिसके कारण तीसरे दिन किसी प्रत्याशी द्वारा ना ही नामांकन पत्र खरीदा गया,ना ही किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है. हालांकि,अध्यक्ष पद के लिए कई संभावित उम्मीदवार अपने-अपने कागजात तैयार कर के रखे हैं लेकिन,लोगों के विरोध के सामने कोई भी नामांकन करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.
चुनाव में सभी की सहभागिता रहे इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी लोगों के साथ संवाद भी किया लेकिन,सहमति नहीं बनी और लोग नगर पंचायत को ग्राम पंचायत में शामिल करने की मांग पर अड़े हैं. ऐसे में निकाय के प्रत्याशियों की चुनौतियां बढ़ गई है.





