देवघर : लालगढ़ पहुंचे निशिकांत दुबे,जानिए आखिर क्यों भड़के गोड्डा सांसद
देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे मंदिर जीर्णोद्धार विवाद मामले को लेकर मधुपुर के लालगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर हुए विवाद में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. सांसद ने पीड़ितों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली और हिंसा की कड़ी निंदा की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आस्था के केंद्रों को लेकर विवाद बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर गांव में मंदिर बनेगा.
सांसद के आगमन को लेकर प्रशासन ने लालगढ़ मोहल्ले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी. एहतियातन धारा-144 लागू कर दी गई है, वहीं मीडिया को भी घटनास्थल तक जाने से रोका गया है. जिससे स्थानीय लोगों में थोड़ी नाराजगी देखी गई.
इस दौरान सांसद ने मधुपुर में लंबे समय से पदस्थापित एसआई शौकत खान और एसडीपीओ सतेंद्र कुमार के कार्यकलापों पर भी सवाल उठाया. उन्होंने आरोप लगाया है कि मौजूदा सरकार में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर चूक हो रही है और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए.





