BIHAR NEWS : पोषण में बिहार का नया रिकॉर्ड, प्रतिव्यक्ति दूध की उपलब्धता बढ़कर हुई 285 ग्राम प्रतिदिन
पटना: बिहार सरकार का डेयरी मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग पशुपालन के जरिए किसानों की आय बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में विभाग ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए दूध,अंडा और मांस के उत्पादन में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है,जिसके कारण राज्य में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 277 ग्राम से बढ़कर 285 ग्राम प्रतिदिन हो गई है. इससे न सिर्फ पोषण के स्तर में सुधार हुआ है बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि हुई है.
विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार अंडे और मांस के उत्पादन में भी राज्य ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. आंकड़े बताते हैं कि अब बिहार में अंडे की प्रति व्यक्ति वार्षिक उपलब्धता 27 से बढ़कर 29 हो गई है. वहीं मांस की उपलब्धता 3.19 किलोग्राम से बढ़कर 3.27 किलोग्राम प्रतिवर्ष हो गई है.
बिहार सरकार ने अपने चौथे कृषि रोड मैप 2023-28 के जरिए इनके उत्पादन को लेकर वर्ष 2024-25 के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया था,उसे करीब -करीब हासिल कर लिया है. राज्य में दूध के लिए निर्धारित लक्ष्य 13,960 टन था जिसके विरुद्ध 13,397.69 टन का उत्पादन हुआ है,जो कि करीब 96 फीसदी है. वहीं अंडा उत्पादन का निर्धारित लक्ष्य 39,880 लाख था जिसके विरुद्ध 37,838.75 लाख उत्पादन हुआ जो कि लक्ष्य का 94.88% है. वहीं मांस उत्पादन का लक्ष्य 428 टन था जिसमें से 420.59 टन यानि 98.27% लक्ष्य हासिल हो चुका है.
उत्पादन में तेजी से वृद्धि कर रहा बिहार
राष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए तो दूध उत्पादन के क्षेत्र में वार्षिक वृद्धि दर के अनुसार बिहार का छठा स्थान है. जबकि इसके उत्पादन में राज्य का योगदान 5.41 प्रतिशत के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं मांस और अंडे के उत्पादन में भी बिहार अग्रणी है. मांस के उत्पादन में बिहार का योगदान 4 प्रतिशत के साथ 10 वां और अंडा उत्पादन में 2.25 प्रतिशत के साथ 11वें स्थान पर है. साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 में देश में अंडा उत्पादन के क्षेत्र में वार्षिक वृद्धि दर के अनुसार राज्य का प्रथम स्थान है.





