Bihar News : नवादा साइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 साइबर ठग गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस


NAWADA :नवादा साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. साइबर थानाध्यक्ष ज्योति प्रिया के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने फर्जी आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम AEPS के माध्यम लोगों के खाता से अवैध पैसे की निकासी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को मिर्जापुर मोहल्ले से गिरफ्तार किया है.
साइबर थाना की पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों साइबर अपराधी फर्जी AEPS के माध्यम भोले-भाले लोगों के खाता से अवैध पैसे की निकासी कर दूसरों के अकाउंट पर भेजा करते थे. फिर इन रुपयों को ATM से निकाल लिया करते थे.
गिरफ्तार आरोपियों में सूरज कुमार और रितेश कुमार शामिल है. दोनों आरोपी शहर के मिर्जापुर मोहल्ले के निवासी बताए जाते है. पूछताछ में दोनों साइबर ठगों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.
साइबर थाना की पुलिस ने दोनो साइबर ठग के पास से 05 मोबाइल, 06 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 07 विभिन्न बैंक के पासबुक, 04 पैन कार्ड, 04 चेक बुक, 03 आधार कार्ड को जब्त किया है ।