दिन दहाड़े युवती का अपहरण : मुस्लिम युवक ने किया हिंदू युवती का अपहरण
Edited By:
|
Updated :30 Jul, 2025, 02:23 PM(IST)


दरभंगा ब्रेकिंग -दिनदहाड़े युवती का अपहरणCCTV में हुआ कैद, हिजबूल रहमान उर्फ आरजू ने घटना को दिया अंजाम। CCTVमें साफ देखा जा सकता है कि लड़की को बाइक से जबरन उठा कर ले जाया जा रहा है।CCTV में करतूत हुआ कैद। अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर हाट गाछी की है घटना।
बता दे कि लक्ष्मी कुमारी का29 तारीख को शाम पांच बजे घर जाने के क्रम में हुआ था अपहरण। 27 तारीख को भी आरोपी हिजबूल रहमान उर्फ आरजू ने दुकान पर किया था हंगामा। जिसको लेकर परिजनों ने अलीनगर थाना में रंगदारी मांगने और मारपीट करने का प्राथमिकी करवाया था दर्ज। युवक मुस्लिम और युवती हिन्दू होने से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का डर।