पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर सांसद पप्पू यादव गंभीर : नागर विमानन मंत्री से की मुलाकात, शिलान्यास की तारीख़ को लेकर की चर्चा

Edited By:  |
Reported By:
 MP Pappu Yadav serious about Purnia Airport  MP Pappu Yadav serious about Purnia Airport

PURNIA :पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर सांसद पप्पू यादव गंभीर हैं लिहाजा शुक्रवार को उन्होंने इस सिलसिले में नागर विमानन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस संबंध में पप्पू यादव ने खुद जानकारी साझा की है।

पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर सांसद पप्पू यादव गंभीर

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैंने उनसे पूर्णिया (बिहार) में सिविल एयरपोर्ट निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास की तिथि निर्धारित करने पर चर्चा की। मैंने मंत्री जी से आग्रह किया कि उनके कुशल नेतृत्व और निर्देशन में पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रारंभ हो पाया है, जो इस क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

शिलान्यास की तारीख़ को लेकर की चर्चा

मेरा विनम्र सुझाव है कि जनवरी 2025 में अपनी सुविधानुसार शिलान्यास के लिए तिथि निर्धारित करें ताकि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हो सके। इसके साथ ही पप्पू यादव ने कहा है कि मैं मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं और पूर्णिया के लोगों के विकास की दिशा में उनके निरंतर सहयोग की आशा करता हूं। साथ ही पूर्णिया की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।