अफीम के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : रांची पुलिस ने महिला समेत 4 आरोपियों को दबोचा, बड़ी मात्रा में अफीम बरामद

Edited By:  |
afim ke saudagaron ke khilaf badi karrawai afim ke saudagaron ke khilaf badi karrawai

रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां पुलिस ने बड़ी मात्रा में अफीम के साथ महिला समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला को पुलिस की नजरों से बचने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने अफीम तस्करी के खिलाफ महिला समेत 4 लोगों को पकड़ा है. पकड़े गयेआरोपियों में सोमा पूर्ति और सलोमी टोप्पो आपस में भाई बहन हैं.वहींअजय मुर्मू और अनिल मरांडी भी इनके साथ पकड़े गये हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 लाख की अफीम भी बरामद हुई है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--