नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी : चाईबासा के जंगलों में 2 IED बम बरामद, बम को किया गया डिफ्यूज

Edited By:  |
naxaliyon ke mansube per fira paani naxaliyon ke mansube per fira paani

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां सर्च अभियान के दौरान छोटा नगर थाना क्षेत्र से 15 किलो का एक और तीन किलो का एक कुल 18 किलो का आईईडी बम बरामद किया गया है. सुरक्षा वालों ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी बम को सुरक्षित डिफ्यूज कर दिया. बता दें कि नक्सलियों द्वारा उक्त बम सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए और जान माल की क्षति पहुंचाने के लिए लगाया गया था जिसे सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने बरामद किया है और नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा / कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इनके संबंध में विश्वस्त सूचना प्राप्त होने के आलोक में 4 मार्च से ही एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभकिया गया है.

अभियान के दौरान 13 मार्च को सुबह करीब 08.00 बजे पूर्वाह्न में थानान्तर्गत डिकू पोंगा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा 15 किलो का 1 और 3 किलो का 1,कुल 18 किलो को विस्फोट किया गया . सभी सुरक्षा बल सुरक्षित हैं तथा संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

अभियान दल में शामिलः-

1. चाईबासा जिला पुलिस

2. झारखण्ड जगुआर

3. कोबरा 209 बटालियन.

4. सीआरपीएफ 26,60,134,193,197 बटालियन

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--