Bihar News : मंत्री हरी साहनी के घर होली मिलन समारोह, होली के गीत पर खूब थिरके मंत्री हरी और संजय सरावगी
दरभंगा : बिहार के मंत्री हरी साहनी के घर होली मिलन समारोह में मंत्री संजय सरावगी पहुंचे. होली के गीत पर दोनों मंत्रियों ने खूब थिरके. माइक थाम कर खुद मंत्री हरी सहनी ने फगुआ गीत गाया. दोनों मंत्री होली के रंग में दिखे. इस बार की होली में विशेष है. दो नए और मंत्री जिला में मिलने पर ख़ुशी बढ़ा है.
होली से पहले इस बार दरभंगा की होली नेताओं के लिए बहुत खास है क्योंकि नए मंत्रिमंडल में दरभंगा के दो विधायकों को जगह मिली है. ऐसे में मंत्री हरी सहनी ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी जब होली मिलन का आयोजन किया तो इस आयोजन में नए मंत्रिमंडल में जगह मिलने वाले मंत्री संजय सरावगी भी वहां पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं के साथ जमकर न सिर्फ होली खेली बल्कि मंत्री हरी साहनी ने तो एक के बाद एक गीत माइक पर गाये और वह उपस्थित मंत्री संजय सरावगी और विधायक मुरारी मोहन झा सहित सभी लोग खूब थिरकते रहे.मंत्री जी एक एक कर कई होली के गीत गाये और कार्यकर्ताओं ने खुद धमाल मचाया और जमकर होली का आनंद लिया.
इस मौके पर मंत्री संजय सरावगी ने सभी को होली की बधाई दी. वहीं होली पर ब्रेक लगनेवाले बयान को लेकर दरभंगा के मेयर की खिंचाई भी की. इसके आलावा मंत्री हरी साहनी ने भी लोगों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि आज सम्मत है. होली से पूर्व सम्मत का मतलब सभी का मत और इसलिए सभी के मत से होलिका दहन होता है जिसमें अधर्म का नाश किया जाता है.वहीं बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा ने बताया कि दरभंगा को दो नए मंत्री मिले हैं. अब दरभंगा जिले के चार मंत्री बिहार में है. यह दरभंगा के लिए बड़ी बात है. ऐसे में इस बार की होली दरभंगा का ऐतिहासिक होने वाला है.
दरभंगा से गिरीश कुमार की रिपोर्ट—