Bihar : सांसद पप्पू यादव ने रेलवे कनेक्टिविटी और बंद ट्रेनों को लेकर केंद्र सरकार से की बड़ी मांग, प्रश्न-पत्र लीक मामले पर दिया कार्य स्थगन प्रस्ताव

Edited By:  |
Reported By:
 MP Pappu Yadav made a big demand from the central government regarding railway connectivity and closed trains.  MP Pappu Yadav made a big demand from the central government regarding railway connectivity and closed trains.

PATNA : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान रेलवे कनेक्टिविटी और कोरोना के समय बंद की गई पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद बिहार में एक भी पैसेंजर ट्रेन पुनः चालू नहीं की गई है।

सांसद ने कहा कि बिहार के कोसी-सीमांचल क्षेत्र, जो हर साल बाढ़ की चपेट में आता है, वहां रेलवे कनेक्टिविटी बेहद सीमित है। उन्होंने विशेष रूप से कुर्सेला-बिहारीगंज-भीमनगर, शिवहर-सीतामढ़ी और बोधगया-राजगीर-वैशाली जैसी महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं का जिक्र किया, जिन पर अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है।

सांसद ने बताया कि कुर्सेला-बिहारीगंज-भीमनगर रेल परियोजना के लिए घोषित 190 करोड़ रुपये अब तक जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इन रेल लाइनों पर कार्य तुरंत शुरू किया जाए क्योंकि बिहार का आधार पर्यटन और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विकास है।

रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने सांसद पप्पू यादव की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उनकी रेलवे के क्षेत्र में गहरी समझ की सराहना की। मंत्री ने कहा कि "आप रेलवे के अच्छे जानकार हैं। कृपया और भी बेहतर सुझाव दें। हम आपके साथ मिलकर बिहार को मजबूत और सशक्त बनाएंगे।"

बिहार में परीक्षाओं में प्रश्न-पत्र लीक पर सांसद ने सदन में उठाई आवाज

सांसद पप्पू यादव ने आज लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव देकर बिहार में प्रश्न-पत्र लीक की घटनाओं पर चर्चा कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), अवर सेवा चयन परिषद, और अन्य भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं से पहले बार-बार प्रश्न-पत्र लीक होने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे राज्य के युवाओं के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।

सांसद ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, और सरकार को इसे रोकने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि सदन की कार्यवाही को स्थगित कर इस विषय पर चर्चा कराई जाए।

लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि इस विषय पर विचार किया जाएगा। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि, "मैं बिहार के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए हर मंच पर इस मुद्दे को उठाता रहूंगा।"