जातीय गणना की रिपोर्ट पर उठ रहे सवाल : नीतीश के करीबी मंत्री का करारा जवाब, कांग्रेस नेता की मांग पर बोले दो टूक
PATNA :जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है। ये बैठक आज अपराह्न साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। सीएम नीतीश कुमार 9 दलों के साथ ये बैठक करेंगे। इस मीटिंग में जातीय गणना के जारी आंकड़ों पर चर्चा होगी। राज्य सरकार सभी पार्टियों के सामने रिपोर्ट रखेगी और आर्थिक सर्वेक्षण पर भी चर्चा होगी।
रिपोर्ट आने के बाद आज होगी बड़ी बैठक
मुख्यमंत्री की होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक पर बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि जातीय गणना को लेकर जून 2022 में 9 दलों ने बैठक की थी और फैसला किया गया था कि बिहार में जातीय गणना होगी, जिसके नतीजे सोमवार को आ गये। जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जिनकी सहमति ये काम हुआ था, उन सभी पार्टियों के साथ बैठक की जाएगी लिहाजा मंगलवार को 9 दलों की ये अहम मीटिंग बुलायी गयी है।
पुरानी बातों को मंत्री ने किया याद
वहीं, बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि अगस्त 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई दलों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात किए थे और जातीय गणना कराने की मांग की थी। उस दौरान पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा था और बाद में अपनी असमर्थता जतायी थी, जिसके बाद बिहार सरकार ने जातीय गणना करायी और सोमवार को रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी।
सवाल उठाने वालों को करारा जवाब
जातीय गणना की रिपोर्ट पर खड़े हो रहे सवाल पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आखिर सवाल किस आधार पर उठा रहे हैं। अगर वे प्रमाण के साथ सवाल उठाते हैं तो फिर जांच की जाएगी लेकिन अगर सिर्फ राजनीति के लिए सवाल उठा रहे हैं तो फिर ये गलत है।
बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की मांग पर बोले दो टूक
वहीं, बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा तीन डिप्टी सीएम की मांग किए जाने पर सीएम नीतीश के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इसतरह की मांगें शुरू से उठती रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि हम लोग कांग्रेस मतलब राहुल गांधी मानते हैं। दूसरा कौन नेता क्या बोलता है, उससे कोई मतलब नहीं है।