Bihar Politics : 'महिला स्वाभिमान को बढ़ाने वाला है बजट', मंत्री लेसी सिंह ने बजट की जमकर की तारीफ

Edited By:  |
Reported By:
Minister Lacey Singh highly praised the budget Minister Lacey Singh highly praised the budget

PURNIA :बिहार सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट ऐतिहासिक महिला विकासोन्मुखी महिला स्वाभिमान को बढ़ाने वाला बजट है। बजट में चिकित्सा, शिक्षा, कृषि पर विशेष प्रावधान करते हुए समाज के अंतिम पायदान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समेत महिलाओं के हित का ख्याल रखा गया है।

बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने बयान जारी कर आम बजट की सराहना करते हुए कहा है कि राज्य के प्रत्येक पंचायत में गरीब कन्याओं के विवाह हेतु कन्या विवाह मंडप की स्थापना की घोषणा गरीबों के लिए ऐतिहासिक कदम है, जिसमें गरीब भी अपनी बेटी की शादी सुसज्जित तरीके से कर सकेंगी। साथ ही गौरवान्वित महसूस करेंगे।

लेसी सिंह ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था, महिलाओं को महिला वाहन प्रशिक्षक की व्यवस्था वाली प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना सराहनीय कदम है। साथ ही महिला के लिए सभी जिला मे पिंक बस की व्यवस्था जिसमें ड्राइवर, कंडक्टर महिला ही होगा। ये महिला सशक्तिकरण की दिशा में गौरवान्वित करने वाला कदम है।

लेसी सिंह ने कहा है कि महिलाओं के लिए पिंक शौचालय की व्यवस्था, पटना में महिला हाट की स्थापना महिला हित में कई क्रांतिकारी कदम को बजट में शामिल किया गया है। कुल मिलाकर नीतीश सरकार द्वारा महिलाओं के स्वाभिमान को बढ़ानेवाला आमबजट है। इस ऐतिहासिक बजट के लिए उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट की है।